SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 381
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५२. “बन्धु-जनों से रहित (असहाय) तथा रोता-चिल्लाता हुआ में पकाने के बर्तनों में (या भाड़ की आकृति वाले घड़ों में पकाया गया हूं ।) ऊपर बांधा (जा चुका हूं) तथा करवत (आरा) व आरी आदि द्वारा अनन्त बार छेदा (टुकड़े-टुकड़े किया) जा चुका हूं।" ५३. “अत्यन्त तीक्ष्ण कांटों से आकीर्ण, ऊँचे शाल्मली (सैमर) के वृक्ष पर (मुझे) पाश से बांध कर, इधर-उधर खींचते हुए मुझे दुष्कर (असहनीय) कष्ट देकर, फेंका (तथा छिन्न-भिन्न कर) पूर्व-कर्मों का फल दिया गया ।” ५४. “अत्यन्त आक्रन्दन (भयंकर शब्द) करता हुआ मैं पापकर्मा अपने अशुभ कर्मों के कारण, गन्ने की तरह बड़े-बड़े यन्त्रों में, अनन्त बार पीला (पेरा) जा चुका हूं।" ५५. “(इधर-उधर) भागता हुआ तथा चिल्लाता हुआ मैं, श्याम (काले) व शबल (चितकबरे) सूअर व कुत्तों (के रूप वाले परमाधार्मिक देवों) द्वारा अनेक बार (नीचे) गिराया, फाड़ा तथा छेदा जा चुका हूं ।” ५६. “(अपने ही) पाप-कर्मों के कारण (में नरक में) पैदा होकर, अलसी के फूलों की भांति नीले रंग वाली तलवारों से, भालों से तथा पट्टिश (लोहे के डण्डों/शस्त्रों) से छेदा, भेदा तथा खण्ड-खण्ड किया जा चुका हूं।" “में लोहे की समिला कील से युक्त जुए वाले लोहे के रथ में विवश कर जोता जा चुका हूं, चाबुक व रास (नथुने में डाली गयी रस्सी) के द्वारा हांका जा चुका हूं तथा नील गाय (पशु विशेष) की तरह में (मार-मार कर भूमि पर) गिराया जा चुका हूं।" ५८. “जिस प्रकार अग्नि में भैंसे को (पापी जनों द्वारा) जलाया पकाया जाता है। उसी तरह मैं (अपने ही) पाप-कर्मों से घिरा हुआ, कती आग में, परवश होकर, जलाया व पकाया जा चुका हूं।" अध्ययन-१६ ३५१
SR No.006300
Book TitleUttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year1999
Total Pages922
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_uttaradhyayan
File Size125 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy