________________
कोण-विजय राक्षम
क्रोध महाविनाशक मनोविकार है। क्रोधाविष्ट व्यक्ति अपने आपे में नहीं रहता। वह उचित - अनुचित का भान भी खो बैठता है । फलस्वरूप, वह हिंसक पाप-कर्म में प्रवृत्त हो जाता है जिसका दुष्परिणाम दुःखदायी होता है। क्रोध को अपने अन्दर रखने का अर्थ है- एक शत्रु को अपने पास रखना।
क्रोध को जीतने के लिए शान्ति व क्षमा भाव को धारण करना जरूरी है। क्षमा से मन में प्रसन्नता का संचार होता है और पाप-कर्म के बंधन का भय भी नहीं रहता।
(1)
उवसमेण हणे कोहं ।
- शान्ति से क्रोध को जीतो ।
(2) अक्रोधेन जयेत् क्रोधम् ।
( दशवैकालिक सूत्र- 8/39)
(महाभारत, 5/39/72)
-अक्रोध से क्रोध पर विजय प्राप्त करनी चाहिए ।
जन 456