________________
देवी नन्दन जनमिया रे लाल, ये तो शांति भगवान माहरा लाल, विश्वसेन राजा रे बधावना रे लाल, ये तो समेतशिखरमुगतिया गया रे माहरा लाल ॥२॥ रातरा तारा ऊगियो रे लाल, ये तो दिन ऊगा सूरज रो उद्योत माहरा लाल, हथनी चाली मलकती रे लाल, आ तो गई शोरियापुर री पोल माहरा लाल, सेवादेवी नन्दन जनमिया रे लाल, अरिष्टनेमी भगवान माहरा लाल, समुद्रविजयजी रे बधावना रे लाल, ये तो गिरनार मुगतिया गया माहरा लाल ॥३॥ रातरा तारा ऊगियो रे लाल, ये तो दिन ऊगा सूरज रो उद्योत माहरा लाल हथनी चाली मलकती रे लाल, आ तो गई बाणारसी री पोल, माहरा लाल, वामदेवीजी नन्दन जनमिया, रे लाल, पार्श्वनाथ भगवान माहरा लाल, अश्वसेन राजा रे बधावना रे लाल, ये तो समेतशिखर मुगती गया माहरालाल ॥४॥ रातरा तारा ऊगियो रे लाल, ये तो दिन ऊगां सूरज रो उद्योत माहरा लाल, हथनी चाली मलकती रे लाल, आ तो गई कुण्डलपुर री पोल माहरा लाल, त्रिशालदेवी नन्दन जनमिया रे लाल महावीर भगवान माहरा लाल, सिद्धारथ राजा रे बधावना रे लाल, ये तो पावापुरी मुगती गया माह। लाल ॥५॥
56