SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 191
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचमः सर्गः १६५ 'हम शास्त्रों का अवगाहन कर यह जान पाए हैं कि आपमें मान्य व्यक्तियों द्वारा अनुमोदित और शास्त्रसम्मत श्रद्धा (सम्यक्त्व) भी नहीं है । तो फिर श्रामण्य की तो बात ही क्या ? बिना बीज के पुष्प और फल की उत्पत्ति ही कैसी ?' १२८. प्रक्षालिता गुरुतरा इव गण्डशैला', दोषा इमे नयनगोचरतां गता नः । ये राजसर्षपसमा विषमा: कियन्त, अस्मादशैः कथमहो परिलक्ष्यमाणाः ॥ ___'ये वर्षा में धुले हुए चट्टानों के समान स्पष्ट दीखने वाले बड़े-बड़े दोष हैं जो कि हमारी आंखों के सामने हैं, पर राई के समान अत्यन्त छोटे-छोटे दोष कितने हैं, यह हमारे जैसे व्यक्ति कैसे जान सकते हैं ?' १२९. जानीमहेऽनुमितितो गणना न तेषां, तत् सोक्षम्यसूक्ष्मिककथोपकथैव का स्यात् । बूडन्ति यत्र मदमत्तमतङ्गजाश्चेदौरभ्रकादिगणना किमु तत्र गण्या ॥ 'हम अनुमान प्रमाण से यह जान पाए हैं कि जहां बड़े दोषों की कोई गणना नहीं है वहां सूक्ष्म और अतिसूक्ष्म दोषों की तो गणना ही कैसे हो सकती है ? जिस पानी में मदोन्मत्त बड़े-बड़े हाथी डूब सकते हैं वहां भेड़ों के डूबने की तो गणना ही क्या ?' १३०. ब्रूमो वयं सविनया भवतेऽद्य किं कि माचारसारकृशिमामहिमा भवत्सु । विज्ञेषु किञ्च बहुना प्रविचारणीयं, मा वञ्चयन्तु सरलाशयशेमुषीन् नन् । ''हे मेधाविन् ! हम सविनय आपसे निवेदन करते हैं कि आपके सामने हम आचार-शैथिल्य की किन-किन बातों को कहें ? आप विज्ञ हैं। आपको अधिक क्या बताएं ? आप सोचें और सहज-सरल व्यक्तियों के साथ प्रवंचना न करें।' १३१. दृष्ट्वा गुरुत्वमनुमानबलेन पृष्ठे लग्ना वयं च भवतां तदभावसिद्धे । त्यक्ता गृहीतकुपथा इव वीक्षणाद्यः, सम्बन्धबन्ध इह कश्चरणच्युतर्नः ॥ १. गण्डशैलः-चट्टान (गण्डशलाः स्थूलोपलाश्च्युताः-अभि० ४११०२)।
SR No.006278
Book TitleBhikshu Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Nagrajmuni, Dulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1997
Total Pages350
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy