________________
2722 महामन्त्र णमोकार : एक वैज्ञानिक अन्वेषण
ही अरिहंताणं पद के पाठ की पूर्ण पात्रता प्राप्त करता है। अ+रि+ हं+ता+णं-पद के सभी मातृका वर्ण क्रमशः अविनश्वर-व्यापकज्ञानरूप, शक्तिमय-गत्यर्थक, पुष्टिदायक, लक्ष्मी जनक, सिद्धिदायक एवं ध्वंसक बीजों के स्फोटक हैं। वायु, आकाश और अग्नि तत्त्वों की गरिमा से युक्त हैं। ध्वनि तरंग के स्तर पर 'अ' ध्वनि कण्ठ से उद्भूत होकर 'रि' से मूर्धावर्ती अमृततत्त्व प्राप्त कर 'ह' के द्वारा पुनः कण्ठस्थ होता है। और 'ता' द्वारा वायुतत्त्व और दन्त स्थल को घेरती हुई अन्ततः ‘णं' के उच्चारण के साथ पुन: मर्धा-अमृत में प्रवेश कर जाती है। स्पष्ट है कि ‘णमो अरिहंताणं' पर ध्वनि के स्तर पर भक्त या पाठक में शक्ति, सिद्धि एवं अमृत तत्त्व (आत्मा की अमरता) का अनुपम संचार करता है। भक्त अपार श्वेत-आभा मण्डल से परिव्याप्त हो जाता है। उसे अपने इर्द-गिर्द सर्वत्र एक निरभ्र, निर्मल श्वेताभा के दर्शन होने लगते हैं। वह अपनी आत्मा में अरिहन्त का साक्षात्कार करने की स्थिति में आ जाता है। उसका भीतर-बाहर कोई शत्रु नहीं रह जाता है। वह अजात शत्रु हो जाता है। यह ध्वनि तरंग का स्फोटात्मक प्रभाव ही है।
णमो सिद्धाणं:
णमो पद की ध्वनिपरक-व्याख्या की जा चुकी है। सि- णमो अरिहंताणं पद के उच्चारण के पश्चात् भक्त या पाठक
में पर्याप्त सामर्थ्य का संचार हो जाता है। जब वह सिद्धाणं की 'सि' वर्ण-मातृका उच्चारण करता है तो उसमें इच्छापूर्ति, पौष्टिकता और आवरण नाशक शक्तियों का संचार होता है। यह दन्त्य ध्वनि है। समस्त चक्रों को पार करती हुई यह ध्वनि जब मुख विवर से प्रकट होगी आहत नाद का रूप धारण करती
है। तब अद्भुत रक्त आभा मण्डल से भक्त घिर जाता है। द्धा- 'लु' यह संयुक्त मातका भी दन्त्य ध्वनि तरंगमय है। अतः उक्त
आहत ध्वनि तरंग अतिशय शक्तिशाली प्रभाव उत्पन्न करती है। जल तत्त्न तथा भूमि तत्त्वों की प्रधानता के कारण स्थिरता में वृद्धि होगी। चतुवर्ग फल प्राप्ति का योग होगा।