________________
कार्तिक कृष्णा १३ को वैदिक परम्परा के अनुसार प्रसिद्ध हिन्दू आयुर्विज्ञानी धन्वन्तरि का जन्म दिवस माना जाता है। लेकिन वर्तमान में धन्वतरि त्रयोदशी ने धनतेरस का रूप धारण कर लिया है । इस दिन घर में नई वस्तु बर्तन आदि लाना शुभ माना जाता है। कहीं-कहीं भुगतान करना उचित नहीं माना जाता है । क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन घर से धन निकला तो साल भर तक निकलता ही रहेगा ।
कार्तिक कृष्णा १४ को नरक चतुर्दशी माना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि इस दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया
था ।
लेकिन जनसाधारण इसे छोटी दिवाली कहते हैं । इस दिन घर के द्वार
(५४)