________________
श्रावण सुदी १४ जैन शासन के प्रभावक मरुधरकेसरी मुनि श्री मिश्रीमलजी महाराज की जन्म-जयन्ती है। आप सम्पूर्ण मरुधरा के प्रभावशाली महान संत थे । तेजस्वी धर्मनेता और लोकोपकारी सन्त रहे। आपका ज्ञान बहुत गहरा और चारित्र उत्कृष्ट था । संघ एकता के आप अग्रदूत रहे । __आपकी पुण्य स्मृति में यह दिन नशाबन्दी दिवस के रूप में स्थायी महत्व प्राप्त कर रहा है । रक्षाबन्धन
श्रावण शुक्ला १५ पूर्णिमा का दिन लोक में रक्षाबन्धन पर्व के नाम से प्रसिद्ध है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के हाथ में राखी बाँधती हैं और भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं ।