________________
शिवजी का मास माना गया है। श्रावण शुरू होते ही मंदिरों के घण्टे-घड़ियाल बज उठते हैं संपूर्ण भारत में श्रावण मास के चारों सोमवारों को शिवजी की विशेष उत्साह से पूजा-अर्चना की जाती है । पूरे श्रावण मास तो चलती ही रहती है ।
इसी प्रकार भाद्रपद कृष्णा अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्म दिवस के रूप में संपूर्ण भारत में मनाया जाता है । ___यों भादवा विष्णु या श्रीकृष्ण का महीना है ।
आश्विन मास देवी-पूजा के लिए निश्चित है । कलकत्ते (बंगाल) की कालीपूजा बहुत प्रसिद्ध है, नौ दिन का विराट उत्सव मनाया जाता है । और फिर दसवें दिन दशहरे का विशाल उत्सव होता है, जिसमें हजारों व्यक्ति भाग लेते हैं ।
(१४)