________________
(५२)
दूसरा शब्द लीजिए-"डिनर" । यह शब्द आज रात्रि भोजन के लिए रूढ़ हो गया है, लेकिन शब्द कोष (Chamber'sDictionary) में इसका शब्दार्थ दिया है- (Chief mealoftheday) दिन का प्रधान भोजन । इसकी उत्पति लेटिन शब्द ह्य और Jejunus से हुई है जिसका अर्थ है- इस भोजन के बाद कुछ भी न करना)Des-expressing undoing,Jejunus--fasting) और कुछ भी न खाना।
वैसे "डिनर" शब्द से दिन के भोजन की ध्वनि आभासित होती है।
रात्रिभोजी को भारत में निशाचर (रात में खाने वाला) कहा जाता था और अंग्रेजी के Devil, Demon (राक्षस, दैत्य) आदि शब्द भी इसी अभिप्राय में प्रयुक्त होते थे ।
तथ्य यह है, मानव के लिए प्रकृति के अनुसार दिन काम के लिए और रात्रि का समय विश्राम के लिए निर्धारित था ।