________________
(३२) forms of fresh worm and insects or fresh lean meat and green bone, for without this important item of food your hens will neither lay nor keep in sound health)। इतने पर भी माना जाय कि अण्डे फलाहार या शाकाहार हैं ?
-डॉ. नैमीचंद जैन मांसाहार से मनुष्य के स्वास्थ्य पर विभिन्न प्रकार के कुप्रभाव होते हैं• कई प्रकार की गंभीर बीमारियां पैदा
होती हैं । जैसे मोटापा, हाईब्लडप्रेसर, कैंसर, गठिया, डायबिटीज, हृदय-रोग। मांस तथा अण्डों में कोलेस्टेरोल की मात्रा अधिक होने से हृदय-रोग, रक्तचाप, गुर्दो के रोग तथा पित्त की थैली में पथरी आदि रोग उत्पन्न होते
हैं।
• मांसाहार से शरीर में रोग प्रतिरोधक
शक्ति कम होती जाती है ।