________________
298... जैन मुद्रा योग की वैज्ञानिक एवं आधुनिक समीक्षा
58. प्रवहण मुद्रा
संस्कृत शब्द प्रवहण के अनेक अर्थ हैं। एक अर्थ के अनुसार बन्द गाड़ी या पालकी को प्रवहण कहते हैं। दूसरे अर्थ में जहाज को भी प्रवहण कहा गया है। यहाँ प्रसंगानुसार प्रवहण का अभीष्ट अर्थ जहाज है। _इस मुद्रा में जलयान (जहाज) की प्रतिकृति दर्शायी जाती है।
कोई विदेश गया हआ हो और उसको अपने निकट बुलाना हो तो यह मुद्रा करनी चाहिए। इस मुद्रा का तुरन्त असर होता है। समुद्र से पार होने के निमित्त भी प्रवहण मुद्रा करनी चाहिए।
इसका बीज मन्त्र 'आ' है।
प्रवहण मुद्रा
विधि ___ "उभयकनिष्ठिकामूल संयुक्तांगुष्ठानद्वयमुत्तानितं सहितं पाणि युगमावाहनं प्रवहणा पर पर्यायं तन्मुद्रा।"