________________
50... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन 9. कपित्थ मुद्रा
कैथे का पेड़, कैथे का फल कपित्थ कहलाता है। इस मुद्रा के द्वारा कपित्थ पेड़ जैसी आकृति दिखायी जाती है अतः इसे कपित्थ मुद्रा कहा गया है।
यह एक हाथ से की जाने वाली नाट्य मुद्रा है। इस मुद्रा चित्र को ध्यान से देखा जाए तो स्पष्ट होता है कि गाय को दोहते समय एवं धूप आदि खेने के समय भी हाथ की मुद्रा इसी भाँति बनती है इसलिए यह गाय दोहने तथा धूप (अगरबत्ती) आदि चढ़ाने की सूचक है। प्रथम विधि
दायी हथेली को शरीर के मध्यभाग की तरफ लायें। फिर अंगुलियों को मुट्ठी के रूप में बांधकर अंगूठे को तर्जनी अंगुली के नीचे के पोर पर स्थित करें तथा तर्जनी अंगुली को अंगूठे के अग्रभाग के ऊपर मोड़कर रखने से कपित्थ मुद्रा बनती है।26
कपित्य मुद्रा-1