________________
liv... मुद्रा योग एक अनुसंधान संस्कृति के आलोक में
• मुद्रा सम्बन्धी सातवें खण्ड में जन साधारण में प्रचलित मुद्राओं का सविधि वैज्ञानिक स्वरूप एवं उसके अप्रत्याशित लाभों की चर्चा तीन अध्यायों के आधार पर की गई है।
प्रथम अध्याय में मुद्राओं से प्रभावित सप्त चक्रादि के विशिष्ट प्रभाव एवं मुद्रा बनाने के नियम - उपनियम बतलाए गए हैं।
द्वितीय अध्याय में आधुनिक चिकित्सा पद्धति में प्रचलित मुद्राओं का प्रासंगिक वर्णन किया गया है।
तृतीय अध्याय उपसंहारात्मक है जिसमें किस रोग में कौनसी मुद्रा लाभकारी है उसका जनोपयोगी चार्ट दिया गया है।
इस प्रकार मुद्रा विधि से सम्बन्धित सातों खण्ड अपने आप में अनूठे एवं अलभ्य सामग्री से परिपूर्ण है ।