________________
जैन गृहस्थ के व्रतारोपण सम्बन्धी विधियों का प्रासंगिक.... ...lxi की उपादेयता 9. अनर्थदण्डविरमण व्रत का स्वरूप 10. अनर्थदण्ड के प्रकार 11. अनर्थदण्ड व्रत के अतिचार 12. अनर्थदण्ड व्रत की उपादेयता।
चार शिक्षाव्रत- 1. सामायिक व्रत का स्वरूप 2. सामायिक व्रत के अतिचार 3. सामायिक व्रत की उपादेयता 4. देशावगासिक व्रत का स्वरूप 5. देशावगासिक व्रत के अतिचार 6. देशावगासिक व्रत की उपादेयता 7. पौषधोपवास व्रत का स्वरूप 8. पौषधोपवास व्रत के अतिचार 9. पौषधोपवास व्रत की उपादेयता 10. अतिथिसंविभाग व्रत का स्वरूप 11. अतिथिसंविभाग व्रत के प्रकार 12. अतिथिसंविभाग व्रत के अतिचार 13. अतिथिसंविभाग व्रत की उपादेयता।
• श्रावक के एक सौ चौबीस अतिचार • श्रावक व्रत एक मनोवैज्ञानिक क्रम • द्वादशव्रत के सम्बन्ध में श्वेताम्बर और दिगम्बर परम्पराओं में मतभेद . बारहव्रत स्वीकार एवं उसे प्रदान करने का अधिकारी कौन? . बारहव्रतारोपण विधि में प्रयुक्त सामग्री . श्रावकव्रत ग्रहण सम्बन्धी आवश्यक शुद्धियाँ • श्रावक के बारहव्रत संबंधी विकल्प • श्रावक की व्रतव्यवस्था का ऐतिहासिक विकास क्रम • बारहव्रत आरोपण विधि • बारहव्रतारोपण सम्बन्धी विधि-विधानों के प्रयोजन • तुलनात्मक विवेचन • उपसंहार • संदर्भ सूची। अध्याय-4 : सामायिक व्रतारोपण विधि का प्रयोगात्मक अनुसंधान
211-259 • सामायिक शब्द का अर्थ • सामायिक की मौलिक परिभाषाएँ • सामायिक के लक्षण • सामायिक का रूढार्थ • सामायिक के पर्यायवाची • सामायिक के भेद, प्रभेद एवं प्रकार • सामायिक शुद्धि के प्रकार • सामायिक सुखासन में ही क्यों? • सामायिक पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख क्यों करें? • सामायिक का सामान्य काल दो घड़ी ही क्यों? • सामायिक का फल मोक्ष कैसे? . सामायिक से होने वाले लाभ • सामायिक के उपकरणों का स्वरूप एवं प्रयोजन . सामायिक में बत्तीस दोषों की संभावनाएँ • सामायिक व्रती की आवश्यक योग्यताएँ • सामायिक का कर्ता कौन? • सामायिक में चिन्तन योग्य विषय • सामायिक की उपस्थिति किन जीवों में? • सामायिक का उद्देश्य • सामायिक का साध्य • साध्य, साधक और