SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 386
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महाकवि ज्ञानसागर के काव्य - एक प्रध्ययम देवियों के प्रति प्रियकारिणी के कथन में अर्थान्तरन्यास को छटा देखिये"न चातकीनां प्रहरेत् पिपासां पयोदमाला किमु जन्मना सा । युष्माकमाशंकित मुद्धरेयं तकंरुचि किन्न समुद्धरेयम् 11 - वीरोदय, ५।२२ ( यदि मेघमाला प्यास से व्याकुल चातकियों की प्यास नहीं बुझाती है, तो उसके जन्म से क्या लाभ ? तुम सबकी प्राशङ्काम्रों को मैं क्यों न समाप्त करूं भोर. तर्क में रुचि क्यों न धारण करूँ ? ) ३२६ प्रस्तुत श्लोक की समर्थन द्वितीय पंक्ति के प्रकार है । प्रथम पंक्ति में सामान्य बात कही गई हैं । उसका विशेष कथन से किया गया है । प्रत: प्रर्थान्तरन्यास गुणपाल का प्रर्थान्तरन्यास से अलङ्कृत कथन प्रस्तुत है"उत्थापयेमुच्चैर्ना यस्य वाञ्छन्निपातनम् । मूर्ध्ना न वाह्यते भूमी दहनीयं किमिन्धनम् ॥ " - दयोदय, ४।७ ( जिस व्यक्ति के विनाश की इच्छा की जाय, उसे पहिले खुब ऊँचा उठा देना चाहिए | क्या जलाने योग्य इन्धन शिर से नहीं ढोया जाता ? ) गुरपाल सोमदत्त को मारना चाहता है । अतः उसे अपने वश में करने की इच्छा से उसे पुरस्कृत करता है। मधुर वचनों से प्रपनी घोर प्राकुष्ट करने का प्रयत्न करता है । इसी प्रसङ्ग में वह उपरिलिखित कथन कहता है । प्रथम पंक्ति में वरिणत विशेष बात का समर्थन द्वितीय पंक्ति में वरिणत सामान्य बात से होने के कारण प्रर्थान्तरन्यास अलङ्कार है । परिसङ्ख्या " कचित्पृष्टमपृष्टं वा कथितं यत्प्रकल्पयते । ताडगन्यव्यपोहाय परिसंख्या तु सा स्मृता ।।" - काव्य - प्रकाश, १०।११६ ज्ञानसागर ने कुण्डनपुर, चम्पापुर और चक्रपुर नगरों की समृद्धि का वर्णन करते समय इस प्रलङ्कार का प्रयोग किया है। लीजिए प्रस्तुत है - कुण्डनपुर के वर्णन में परिसंख्या का उदाहरण : -- "काठिन्यं कुचमण्डलेऽच सुमुखे दोषाकरत्वं परं वक्रत्वं मृदुकुन्तलेषु कुशता बालावलग्नेष्वरम् । उर्वोरेव विलोमताऽप्यधरता दन्तच्छदे केवलं शंखत्वं निगले eateचपलता नान्यत्र तेषां दलम् ॥ वामानां सुवलित्रये विषमता विल्यम प्रावृताद्धत्यं सुशां नितम्बवलये नाभ्यण्डके नीचता ।
SR No.006237
Book TitleGyansgar Mahakavi Ke Kavya Ek Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKiran Tondon
PublisherGyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar
Publication Year1996
Total Pages538
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size36 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy