________________
जे जणा आरिया णिच्चं, कम्मं कुव्वंति आरियं । आरिएहि य मित्तेहि, मुच्चन्ति भवसागरा ।।4।।
4. जो मानव आर्य हैं, आर्य मित्रों के साथ मिलकर सर्वदा आर्य कर्म करते हैं, वे भवसागर से मुक्त हो जाते हैं।
4. Having attained high civilisation worthy of Aryans, a company is sought of the like individuals and on working in that noble direction they earn final deliverance.
आरियं णाणं साहू, आरियं साहु दंसणं । आरियं चरणं साहू, तम्हा सेवय आरियं ॥ 15 ॥
5. आर्य का ज्ञान श्रेष्ठ है। आर्य का दर्शन श्रेष्ठ है। आर्य का चारित्र श्रेष्ठ है । अतः आर्य की ही उपासना करनी चाहिए।
5. Aryans master superb knowledge, their philosophy is superb, and so is their conduct. We should emulate Aryans ever and anon.
एवं से सिद्धे बुद्धे विरते विपावे दन्ते दविए अलं ताई णो इच्चत्थं पुणरवि हव्वमागच्छति त्ति बेमि ।
आरियायणज्झयणं ।
इस प्रकार वह सिद्ध, बुद्ध, विरत, निष्पाप, जितेन्द्रिय, वीतराग एवं पूर्ण त्यागी बनता है और भविष्य में पुनः इस संसार में नहीं आता है।
ऐसा मैं (अर्हत् आर्यायण ऋषि) कहता हूँ ।
This is the means, then for an aspirant to attain purity, enlightenment, emancipation, piety, abstinence and nonattachment. Such a being is freed of the chain of reincarnations. Thus, I Aryayan, do pronounce.
आर्यायण नामक उन्नीसवां अध्ययन पूर्ण हुआ । 19 ।
312 इसिभासियाई सुत्ताई
...