SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 262
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 6. छट्टं वक्कलचीरिज्झयणं तमेव उवरते मातंगसड्डे कायभेदाति आयतितमुदाहरे देवदाणवाणुमतं । खलु भो लोकं सणरामरं वसीकतमेव मण्णामि, तमहं बेमि । तेणेमं वियत्त-वक्कलचीरिणा अरहता इसिणा बुझतं । जिस प्रकार मातंग शरीर त्याग के समय गहन वन में जाता है उसी प्रकार मातंग — हाथी की तरह आचरण करने वाला श्राद्ध - श्रावक अर्थात् मातंग श्राद्ध उन अशुभवृत्तियों से रहित होकर भविष्य में कायभेद - शरीरत्याग के लिये गमन करता है। उसी को देव और दानवों से अनुमोदित कहते हैं । भो मुमुक्षु ! निश्चय से मनुष्य और देवों से युक्त यह लोक जिसके वशीभूत (आधीन) है, उसका मैं प्रतिपादन करता हूँ। ऐसा अर्हत गीतार्थ अथवा वृद्ध वल्कलचीरी ऋषि बोले A wanton being who behaves like an intoxicated elephant will shed such vicious trends to attain liberation at the end. I uphold this theme endorsed, in the past, by beings of all categories. I propound vehemently that the entire universe revolves around this ethical doctrine. - So pronounced valkalchiri, the aged sire GITARTH तु ण नारीगणपमत्ते, अप्पणो य अबंधवे ! | पुरिसा ! जत्तो वि वच्चह, तत्तो वि जुधिरे जणे ।।1।। 1. हे पुरुष ! स्त्रिवृन्द के प्रति अत्यासक्ति को धारण करके अपना ही शत्रु मत न तुझ से जितना भी सम्भव हो उतना ही तू स्त्री के प्रति आसक्ति से युद्ध कर । 1. Thou O Man, free thyself of lecherous attraction to females. It is suicidal indeed. Tirelessly combat such a libido. णिरंकुसे व मातंगे, छिण्णरस्सी हए वि वा । णाणप्पग्गहपभट्टे, विविधं पवते परे ॥ 2 ॥ 2. अंकुश रहित हाथी और लगाम रहित घोड़ा स्वच्छन्द हो जाता है, उसी प्रकार ज्ञानरूप अंकुश से रहित मनुष्य स्वच्छन्दाचरण करता है। 6. वक्कलचीरी अध्ययन 261
SR No.006236
Book TitleRushibhashit Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVinaysagar, Sagarmal Jain, Kalanath Shastri, Dineshchandra Sharma
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year2016
Total Pages512
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_anykaalin
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy