________________
कोध-माण-परिणस्स, आता जाणति पज्जवे।
कुणिमं च ण सेवेज्जा, समाधिमभिदंसए।।4।। 4. क्रोध और मान का परिज्ञाता आत्म-पर्यायों को जानता है समाधि के स्वरूप का जानकार मांस (कुणिम) का भी सेवन नहीं करे।
4. One having awareness and rejection of anger and ego, knows all modes of soul. Such a meditative genius should discard flesh eating.
एवं से सिद्ध बुद्धे विरते विपावे दन्ते दविए अलं ताई णो पुणरवि इच्चत्थं हव्वमागच्छति त्ति बेमि।
(इइ) पंचमं पुप्फसाल-नामज्झयणं।
इस प्रकार वह सिद्ध, बुद्ध, विरत, निष्पाप, जितेन्द्रिय, वीतराग एवं पूर्ण त्यागी बनता है और वह भविष्य में पुनः इस संसार में नहीं आता है।
ऐसा मैं (पुष्पशालपुत्र ऋषि) कहता हूँ।
This is the means, then, for an aspirant to attain purity, enlightenment, emancipation,. piety, abstinence and nonattachment. Such a being is freed of the chain of reincarnation.
Thus I (Pushpashalputra, the seer) do pronounce. पुष्पशालपुत्र नामक पांचवां अध्ययन समाप्त हुआ।5।
260 इसिभासियाई सुत्ताई