SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 85
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ त्रयोदशः सर्गः यदि निर्मलवृत्ति से जिनमत की यथार्थ आराधना, प्रभावना की जाए तो उसका अचिन्त्य फल होता है। अतः मैं छोटी-बड़ी विधियों के सहारे जिनमत की प्रभावना करने के लिए उद्यत हुआ हूं। ५०. परमिहाच च सा मम भावना, फलवती भवितुं बहु दुर्लभा । अभिनिवेशवशाः पुरुषास्ततो, मम मता ममता न मनस्विनी ॥ परन्तु आज मेरी वह अभिलषित भावना फलवती हो यह अत्यन्त दुर्लभ है क्योंकि लोग अत्यंत हठाग्रही हैं। इसलिए सत्पथ के प्रचार की मेरी ममता सफल नहीं होती। ५१. फलवती न विनैव समग्रता, समभवच्चरमार्हतदेशना । तदिह का गणना मम संसहे, विषमतां समतान्तरितोप्यतः॥ ___सामग्री के बिना भगवान् महावीर की भी प्रथम देशना फलवती नहीं हो सकी तो मेरी तो गणना ही क्या है ! इसलिए समता में लीन रहकर इस विषमता को मुझे सम्यक् प्रकार से सहन करना है। ५२. इतरकष्टशतानि च सासहिजिनवचो विषमाचरणानि न । तदनुशीलनतः पतयालुता, भवमवेऽवभवेश्वरताहरी ॥ मैं अन्यान्य सैंकड़ों कष्टों को सहन कर सकता हूं परन्तु जिनवचनों से विपरीत आचरणों को सहन नहीं कर सकता, क्योंकि जिनवचनों से विरुद्ध आचरण करने पर भव-भव में मोक्ष सुखों को हरण करने वाला पतन ही होता है। ५३. निजचरित्रसुरक्षणपूर्वकं, स्थविरकल्पवतां वशिनां वरम् । सदितर प्रतिबोधनकर्मकं, तरणतारणतापवधारिणाम् ॥ तरण-तारण पद को सार्थक करने वाले स्थविर कल्पी मुनियों को सर्वप्रथम अपने चारित्र की रक्षा करके ही गृहस्थों को धर्मोपदेश देना चाहिये। ५४. क्षणिकवैभवमानधनायंपि, निजशिरोर्पयतीह रणाङ्गणे । मम तवाऽक्षयसौख्यनिदानिनः, प्रमयनेऽमयनेस्ति भयं कुतः। १. मोक्षस्य अवगतः भवो यस्मात् स अवभव । २. गृहिणा।
SR No.006173
Book TitleBhikshu Mahakavyam Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Nagrajmuni, Dulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1998
Total Pages308
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy