SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 401
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ त्रिविध रूप बन जाते हैं : " जैसी संगति मिलती है/ वैसी मति होती है/मति जैसी, अग्रिम गति मिलती जाती‘“मिलती जाती / और यही हुआ है / युगों-युगों से भवों - भवों से !” (पृ. ८) इस क्रम में कोई परिवर्तन न तो आया है और न ही आने की सम्भावना है । जल तत्त्व का एक स्वभाव होता है कि वह फैलता जाता है किन्तु माटी की संगति उसमें बदलाव प्रस्तुत कर देती है : मूकमाटी-मीमांसा :: 315 'अलगाव से लगाव की ओर / एकीकरण का आविर्भाव ... जलतत्त्व का स्वभाव था - / वह बहाव इस समय अनुभव कर रहा है ठहराव । / ... अस्थिर को स्थिरता मिली अचिर को चिरता मिली/ नव-नूतन परिवर्तन !” (पृ. ८९) हिंसा-अहिंसा पर भी एक सुन्दर विवेचना कवि ने प्रस्तुत की है। : " हिंसा की हिंसा करना ही / अहिंसा की पूजा है. प्रशंसा, / और हिंसक की हिंसा या पूजा / नियम से / अहिंसा की हत्या है " नृशंसा ।" (पृ. २३३) जीवन में विकास - उन्नति सहज नहीं है : " परीषह - उपसर्ग के बिना कभी / स्वर्ग और अपवर्ग की उपलब्धि न हुई, न होगी / त्रैकालिक सत्य है यह !” (पृ. २६६) जीवन में अग्नि परीक्षा देने पर भी दुनिया बिना परखे स्वीकार नहीं करती : "यह सच है कि / तुमने अग्नि- परीक्षा दी है, / परन्तु अग्नि ने जो परीक्षा ली है तुम्हारी / वह कहाँ तक सही है, यह निर्णय / तुम्हारी परीक्षा के बिना सम्भव नहीं । / यानी, तुम्हें निमित्त बनाकर/अग्नि की अग्नि परीक्षा ले रहा हूँ ।" (पृ.३०३-३०४) जीवन में परीक्षक की परीक्षा भी अनिवार्य हो जाती है । एक कुशल शिल्पी, कण-कण के रूप में बिखरी माटी को नाना रूप प्रदान करता है। यह उसका शिल्प ही है ATTACT को सार्थक बनाता है, अर्थवान् बना देता है । यही उसका कर्म है। उसने अपनी संस्कृति को विकृत नहीं बनाया है । वह शिल्पी से कुम्भकार बना: "युग के आदि में / इसका नामकरण हुआ है / कुम्भकार ! 'कुं' यानी धरती/ और / 'भ' यानी भाग्य - / यहाँ पर जो भाग्यवान् भाग्य-विधाता हो / कुम्भकार कहलाता है ।" (पृ. २८)
SR No.006154
Book TitleMukmati Mimansa Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrabhakar Machve, Rammurti Tripathi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2007
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy