________________
३०६
सूत्र संवेदना-५ नंदीश्वर द्वीप के उत्तर में १३ चैत्य :
A रतिकर • पर्वत
रतिकर
पर्वत
न रतिकर
रतिकर
पर्वत
ले
र दधिमुख
दधिमुख पर्वत
अंजनगिरि पर्वत
रतिकर
दधिमुख पर्वत
रतिकर
पर्वत
रतिकर । पर्वत 7
/
नंदीश्वर द्वीप की उत्तर दिशा में जैसे १३ पर्वत और १३ चैत्य हैं वैसे ही बाकी की तीनों दिशाओं में भी हैं, अर्थात् कुल (१३४४) ५२ चैत्य हैं और उनमें कुल (५२५१२४) ६४४८ प्रतिमाएँ हैं। ___ श्री जिनेश्वर भगवंतों के कल्याणकादि उत्सव तथा शाश्वती ओली की आराधना आदि करने देव और देवेन्द्र, परिवार सहित यहाँ आते हैं और अद्भुत महोत्सव कर आनंद प्राप्त करते हैं।
नंदीश्वर द्वीप की चारों विदिशाओं में चार-चार इंद्राणी की राजधानी होने से कुल १६ राजधानीयाँ हैं। उन सबमें १२० प्रतिमाओं से सुशोभित एक शाश्वत जिनमंदिर हैं।