________________
आयरिय-उवज्झाए सूत्र
CosDROID
सूत्र परिचय:
इस सूत्र में आचार्य भगवंत से लेकर सभी जीवों के साथ क्षमापना माँगी जाती है । इसलिए इसे 'खामणा सूत्र' या 'आचार्यादि क्षमापना सूत्र' भी कहते हैं ।
किसी भी जीव से सम्बन्धित काषायिक परिणाम मोक्ष प्राप्ति की साधना में अत्यंत बाधक बनता है । इसलिए ही इस सूत्र द्वारा जगत् के सभी जीवों का स्मरण करके उनके प्रति मन से कोई कषाय हुआ हो, वचन एवं काया से उन्हें कोई भी दुःख पहुँचाया हो तो उन सभी अपराधों को याद करके, उनकी क्षमा माँगकर, मन को मोक्ष के अनन्य उपायरूप समभाव में स्थिर करना हमारा उद्देश्य है ।
जैन शासन कितना विशाल है और कितने सूक्ष्म भावों को व्यक्त करता है, इसका सुंदर परिचय इस सूत्र से मिलता है । 'आत्मवत् सर्वभूतेषु' की महाध्वनि इस सूत्र के शब्दों द्वारा गुंजती है । विश्व के सभी जीव हमारे जैसे ही हैं; 'किसी का भी अयोग्य व्यवहार यदि मुझे अच्छा नहीं लगता, तो मेरा अयोग्य व्यवहार किसी को कैसे