SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री नमस्कार महामंत्र ewegen सूत्र परिचय : नमस्कार महामंत्र को पंचनमस्कार, पंचनमोक्कारो, पंचपरमेष्ठि नमस्कार, पंच-मंगल-महाश्रुतस्कंध आदि कहते हैं । यह मंत्र एक-एक पद के पाँच अध्ययन एवं चार पदों की एक चूलिका मिलकर बना है । सूत्र एवं अर्थ से यह शाश्वत है । महामहोपाध्याय श्री यशोविजयजी महाराजा ने नमस्कार महामंत्र के गुण गाते हुए कहा है रतन-तणी जिम पेटी, भार अल्प बहुमूल्य, चौद पूरवनो सार छे, मंत्र ए तेहने तुल्य, सकल समय अभ्यंतर, ए पद पंच प्रमाण, महसुअ- खंध ते जाणो, चूला - सहित सुजाण - १३० पंच परमेष्ठि गीता जिस प्रकार रत्न की पेटी का वजन कम होता है और मूल्य अधिक होता है, उसी प्रकार अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय एवं साधु - इन पाँच परमेष्ठियों को वंदन करने में उपयोगी यह मंत्र मात्र अडसठ अक्षरों का होने
SR No.006124
Book TitleSutra Samvedana Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrashamitashreeji
PublisherSanmarg Prakashan
Publication Year2012
Total Pages320
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy