________________
२१
हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है ।
२१ हां ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है। प्रश्न १ : क्या जैन सूत्रो में मूर्तिपूजा का उल्लेख है ?!
उत्तर : सूत्रो में उल्लेख तो क्या, किंतु सूत्र स्वयं ही मूर्ति हैं । तद्वत् लिखने वाला मूर्ति, पढने वाला मूर्ति, समझने वाला मूर्ति है, तो सूत्रों में मूर्ति विषयक उल्लेख का तो पूछना ही क्या है ? ऐसा कोई सूत्र नहीं, जिसमें मूर्ति विषयका उल्लेख न मिलता हो । चाहे ग्यारह अंग, बत्तीस सूत्र और चौरासी आगम देखो, मूर्ति सिद्धान्त व्यापक है यदि इस विषय के पाठ देखना हों तो हमारी लिखी प्रतिमा - छत्तीसी, गयवर विलास और सिद्ध प्रतिमा मुक्तावली नाम की पुस्तकें देखो।
(इस पुस्तक के अन्त में भी कुछ सूत्र पाठ दिये गये हैं।)
प्रश्न २ : सूत्रों को आप मूर्ति कैंसे कहते हैं ?