________________
हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है।
११
99
प्रश्नानुक्रमणिका १ क्या जैन सूत्रो में मूर्तिपूजा का उल्लेख है ? २ सूत्रों को आप मूर्ति कैंसे कहते हैं ? ३ मूर्ति को तो आप वन्दन, पूजन करते हो पर
आपको सूत्रों का वन्दन पूजन करते नहीं देखा ? ४ हम लोग तो सूत्रों का वन्दन पूजन नहीं करते है।
महावीर तो एक ही तीर्थंकर हुए हैं पर आपने (मूर्तिपूजकों ने) तो ग्राम ग्राम में मूर्तियां स्थापन
कर अनेक महावीर कर दिये हैं। ६ कोई तीर्थंकर किसी तीर्थंकर से नहीं मिलते है पर
आपने तो एक ही मन्दिर में चोबीसों तीर्थंकरो को
बैठा दिया। ७ सूत्रों में तीन चौबीसी का नाम मात्र लिखा है
स्थापना कहां है ? सूत्रों के पढने से ज्ञान होता है । क्यां मूर्ति के देखने से भी ज्ञान होता है ?
८