________________ स ] सुशीलनाममालायां 7. केकड़ो से पैदल संघ श्रीचॅवलेश्वरजीतीर्थ का निकला है। . ' 8 उदयपुर से पैदल संघ श्रीकेशरियाजीतीर्थ का निकला है। 6. सादड़ी से पैदल संघ श्रीकेशरियाजीतीर्थ का निकला है / .. 10. जोधपुर से पैदल संघ श्रीगांगाणीजीतीर्थ का निकला है / 11. उदयपुर से पैदल संघ श्रीराणकपुरजीतीर्थ का निकला है। प्रापश्री को 1. श्रीजैसलमेर तीर्थ में प्रतिष्ठा प्रसंग पर श्रीसंघ ने समारोह पूर्वक 'जैनधर्मादवाकर' पद से विभूषित किया है। (वि. सं. 2027) 2. रानी स्टेशन में प्रतिष्ठा प्रसंग पर श्रीसंघ ने समारोह पूर्वक 'मरुधर देशोद्धारक' पद से समलंकृत किया है। (वि. सं. 2028) 3. श्रीचवलेश्वरतीर्थ में संघमाला प्रसङ्ग पर श्रीकेकड़ी संघ ___ ने समारोहपूर्वक 'तोर्थप्रभावक' पद से विभूषित किया है। . (वि सं 2026) 4 पाली शहर में प्रतिष्ठा प्रसंग पर श्रीसंघ ने समारोहपूर्वक ___ 'राजस्थान दोपक' पद से समलंकृत किया है (वि. सं.२०३१) 5. जोधपुर नगर में प्रतिष्ठा प्रसंग पर श्रीसंघ ने समारोह पूर्वक 'शासनरत्न' पद से विभूषित किया है (वि सं. 2031) प्रापश्री के सदुपदेश से (1) श्रीकापरड़ाजी तीर्थ में 'समवसरण मन्दिर' का निर्माण हुआ। (2) खीमेल में 'श्रीपावापुरी मन्दिर' का निर्माण हुआ।