________________ सुहुमरागो सुहुम-संपराए सूक्ष्म-सम्पाराय 7. उपशान्त उवसंत मोहे | उपशान्त-मोह चारित्रमोह उवसंत कसाय खवगे 8. चारित्रमोह क्षपक 9. क्षीणमोह खीणमोह (छदुमत्थो-खीणमोहे क्षीणमोह वेदगो) 10. जिन सयोगी केवली जिण केवली सव्वण्हू सजोगी केवली सव्वदरिसी (ज्ञातव्य है कि चूर्णि में 'संजोगिजिणो' शब्द है, मूल में नहीं है) चूर्णि में योगनिरोध का उल्लेख है, किंतु मूल में नहीं है। अयोगी केवली अयोगी केवली