________________ 98 / बाहुबलि तथा बादामी चालुक्य Bahubali engrossed in deep meditation, flanked by Apsares (sisters?), Jaina cave, Aihole, 6th Century. बाहुबलि संप्रदाय कर्नाटक में संभवतः आदिकदंबों के युग में प्रवेश कर पाया था, लेकिन इसी युग में वह अधिक लोकप्रिय हुआ। कुक्कुटेश्वर आश्चर्य की बात है कि गोमटेश्वर के अलावा बाहुबलि का एक और नाम है कुक्कुटेश्वर। विंध्यगिरि पर्वत की चोटी पर बनी 58.8 फूट बाहुबलि की उन्नत प्रतिमा को, दक्षिण कुक्कुटेश्वर तथा उन्नत कुक्कुटेश्वर भी कहा जाता है। जैन पुराणकथाओं में कुक्कट इस शब्द का एक विशिष्ट संदर्भ तथा अर्थ है। कुक्कुट का अर्थ है मुर्गा तदनुसार कुक्कट सर्प का अर्थ है 'नागफनवाला जंगली मुर्गा' यह मुर्गा और सर्प का दुर्लभ मिश्रण है। नृशास्त्रविज्ञान के अनुसार इस प्रतीक का अर्थ यह है कि नागछत्र तथा कुक्कटसर्प नागपूजक जाति के विशेष प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि जैनों की ध्यान धारणा के एक आसन का नाम भी कुक्कटासन है। मलधारिदेव (1118) एक सम्मानित जैन धर्मगुरु का ऐसा वैशिष्ट्य था कि उसका उल्लेख कुक्कटासन मलधारिदेव के नाम से किया जाता था। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org