________________ चौदह क्षेत्रोंका विवरण 49 आयंबिल खाता (10) वास्तवमें तो घरघरमें आयंलिब होते रहने चाहिए, जिसके कई लाभ हैं; लेकिन हालमें तो सैकडों आयंबिल खाते हो गये / खैर... इस निमित्त प्राप्त रकम, इसी खातेमें उपयोगमें लायी जाय / रकम भेंट स्वरूपमें प्राप्त हो या तिथि रूपमें प्राप्त हो सकती है / आयंबिल करनेवाले प्रत्येक भाई-बहन को यथाशक्ति अपनी ओरसे दान करना चाहिए। जैसे आधुनिक माताएँ पंचप्रतिक्रमणादिके प्रति रुचि नहीं रखतीं, अत: घरमें संतानोंके लिए पाठशालाएँ नहीं चला पाती / परिणामतः पाठशलाएँ जगह-जगह पर होने लगीं वैसे आयंबिलकी रसोई पकाकर आयंबिल करनेकी घरमें अनुकूलता नहीं रहती / उसके प्रत्याघात स्वरूपमें आयंबिल खाते उत्पन्ना-खड़े हुए / घरघर जब माता आदि आयंबिल करतीं, तब उसकी विविध सामग्रीको खाते खाते नन्हेंमुन्ने बच्चे भी आयंबिल करना सीख जाते / घर पर आयंबिल हो तो उबला हुआ पानी भी साधुओंको सहज रूपसे मिल पाता था / ___ अब यह सब आयंबिल खातेमें गया है / घरमेंसे आयंबिलके संस्कारों का लाभ नामशेष हो गया / पानीके लिए चले आनेवाले पूजनीय श्रमण-श्रमणीयोंके पुनीत कदम भी गये / कई बार आयंबिलखातेमें जो पानी उबलता है, वह कच्चा होता है / उसमें भी कच्चे पानीका स्पर्श और संबंध होता रहता है / नौकरशाहीमें घरकी श्राविका जैसी दिलचस्पीकी आशा-अपेक्षा नहीं रख सकते / कच्चे उबाले पानी के नित्यसेवनसे श्रमणसंस्थाके ललाटका संयमतेज कमजोर होने लगे तो उसमें आश्चर्य क्या ? 50-100 घरोंके गाँवोंमें ‘कायमी' आयंबिल खाते होते हैं / प्रतिदिन मुश्किल से दो-पाँच आयंबिल हो पाते हैं, लेकिन उसके लिए स्टाफ तो पूरा सज्ज रखना पडता है / इस प्रकार आयंबिलकी एक-एक थाली महंगी हो जाती है / उपरान्त देखभाल करनेवाला योग्य पात्र न हो तो बेहद चोरी, भ्रष्टाचार आदि भी होते मेरी द्रष्टिसे छोटे नगरोंमें चैत्र और आश्विन मासकी शाश्वती 'ओळी' के लिए मर्यादित ही सामूहिक आयंबिलका अनुष्ठान रखना चाहिए / आयंबिल खातेमें जो दान लिया जाय, उसे साधर्मिक भक्तिके खातेमें जमा किया जाय, केवल आयंबिल की सुविधाके लिए नहीं / अतः जिन जैनोंकी आर्थिक