________________ दानवीर ! दूसरे तपोवनमें आपका औदार्य बताएँ ! रू. एक लाख (प्रतिवर्ष 33 हजार रूपये)का दान देकर तपोवनके | प्रवेशद्वारके सामने खड़े किये जानेवाले विराट संगमरमर पर जीवनदाताके रूपमें आपका नाम सुवर्णाक्षरोमें लिखायें / __आपका दान कलम ८०-जी अनुसार करमुक्त रहेगा / जीवनजागृति ट्रस्ट 'के नाम आपका चेक या ड्राफ्टं नीचे लिखे पर भेजें : जी. प्र. संस्कृति भवन, 2777, निशा पोल, रिलीफ रोड, अहमदाबाद - 380 001. . | साबरमतीके पास खड़ा किया दूसरा तपोवन ) (1) कक्षा 5, 6, 7 का जून 1994 से प्रारंभ (2) प्रत्येक कक्षामें पचास बालक (3) प्रवेशशुल्क वार्षिक दस हजार रूपये (बालक में तेजस्विता होगी तो इस रकमको कम की जायेगी / ) शुल्क दो हफ्तोमें लिया जायेगा / अन्तिम परीक्षामें न्यूनतम 65% गुण (5) प्रवेश परीक्षा (45 मिनट की) में उत्तीर्ण होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा / (6) गुजराती माध्यमकी यह शाला है, फिर भी बच्चोंके अंग्रेजी विषयके प्रति पूरा ध्यान दिया जाता है / दस रूपये प्रवेश फार्म भरकर नीति-नियमावली निम्न पत्तेसे आज ही प्राप्त करें / बादमें जब 'प्रवेश परीक्षा' के लिए आपको बुलाये जाय, तब शीघ्र उपस्थित हो / पता :- जी. प्र. संस्कृतिभवन 2777, निशा पोल, झवेरीवाड, रिलीफ रोड, अहमदाबाद - 1. - -