________________ चौदह क्षेत्रोंसे संबद्ध प्रश्रोत्तरी 123 आदि भी दे / सुखी धनिक लोगोंको दोके बदले पाँच रूपयेकी प्रभावना हो जाय तो उसमें उन्हें क्या हर्ज होगा ? उसके सामने बच्चोंके हर्षोल्लासमें कितना भारी बढ़ावा होगा ? यदि प्रति रविवार डेढ़ घंटे तक सामायिक - शाला चलती रहे, तो भी अच्छा काम होगा / ___-आयंबिल विभाग प्रश्नोत्तरी (10) प्रश्न : (116) आयंबिल शालामें बची रसोई अन्य गरीब साधर्मिकोंको (छौंक आदि कर) या अजैन गरीबोंको खानेके लिए दी जाय ? उत्तर : यदि ऐसा न किया जाय तो रसोईको गटरमें ही बहा देनी पडेगी, यह संभव नहीं / उसकी अपेक्षा आपका सूचित विकल्प अच्छा है / उपरान्त, ऐसा करना भी चाहिए / जिससे कतिपय अत्यन्त गरीब लोगों का पोषण भी हो सके / हाँ, दाता लोग इस बातका अपनी भावनामें समावेश करें तो अच्छा है / दूसरी बात यह है कि जो धर्मात्मा आयंबिल करें वे स्वैच्छिक रूप से दानकी रकम लिखवाये तो अच्छा होगा / इस रकमका उपयोग उपर्युक्त काममें हो सकेगा. 1 प्रश्व : (117) भूतकालमें सभी घरमें ही आयंबिल करते थे / आज आयंबिल विभाग शुरू हुए ? यह उचित है ? उत्तर : पहले ही उसका उत्तर दिया गया है / हाल तो ऐसी कमनसीब परिस्थिति उत्पन्न हुई है कि यदि अब अनेक गैरलाभोंके कारण आयंबिल शालाएँ बंधकर दी जायँ तो घर पर होनेवाले आयंबिलोंकी संख्या एकदम कम हो जाय / कई बार समय ही कतिपय अच्छे-बूरे काम करनेके लिए मजबूर करता है / उस समय आदर्शोंको साकार करनेका काम बड़े बड़े धुरंधरोके लिए भी मुश्किल हो जाता है / प्रश्न : (118) आयंबिल विभागकी रकमका उपयोग साधर्मिक, पाठशाला आदिमें कर सकते हैं ? उत्तर : नहीं, कभी नहीं / कालकृत विभाग - निश्राकृत विभाग प्रश्नोत्तरी (11-12) प्रश्न : (119) कालकृत और निश्राकृत विभागकी रकम बैंकमें जमा पड़ी रहे, उसकी अपेक्षा देवद्रव्यादि विभागमें उपयोग करे तो क्या हर्ज है ?