________________ 364 उत्तराध्ययन : एक समीक्षात्मक अध्ययन - श्रेणिक के पिता का नाम 'प्रसेनजित'' और माता का नाम 'धारिणी'२ था। श्रेणिक के 25 रानिमों के नाम आगम-ग्रन्थ में उपलब्ध होते हैं। वे इस प्रकार है (1) नन्दा (6) भद्रा (17) कृष्णा - (2) नन्दवती (10) सुभद्रा (18) सुकृष्णा . (3) नन्दुसरा (11) सुजाता (16) महाकृष्णा (4) नन्दिश्रेणिक (12) सुमना (20) वीरकृष्णा (5) मरुय (13) भूतदिन्ना (21) रामकृष्णा . (6) सुमरुय (14) काली (22) पितृसेनकृष्णा (7) महामरुय (15) सुकाली (23) महासेनकृष्णा (8) मरुदेवा (16) महाकाली (24) चेल्लणा' (25) अपतगंधा बौद्ध-ग्रन्थों के अनुसार श्रेणिक के पाँच सौ रानियाँ थीं। पर कहीं भी उनका नामोल्लेख नहीं मिलता। १-आवश्यक हारिभद्रीय वृत्ति, पत्र 671 / हरिषेणाचार्य ने बृहत्कल कोष (पृ० 78 ) में श्रेणिक के पिता का नाम 'उपश्रेणिक' और माता का नाम 'प्रभा' दिया है। उत्तरपुराण (74 / 4,8 पृ० 471 ) में पिता का नाम 'कूणिक' और माता का नाम 'श्रीमती' दिया है / यह अत्यन्त भ्रामक है।। अन्यत्र पिता का नाम महापद्म, हेमजित, क्षेत्रोजा, क्षेत्प्रोजा भी मिलते हैं। (देखिए-पॉलिटिकल हिस्ट्री ऑफ एन्शिएण्ट इण्डिया, पृ० 205) / २-अणुत्तरोववाइयवशा, प्रथम वर्ग / ३-अन्तकृद्दशा, सातवाँ वर्ग। ४-आवश्यक पूर्णि, उत्तराद्ध, पत्र 164 / ५-निशीथ चूर्णि, सभाष्य, भाग 1, पृ० 17 / ६-महावमा, 8 / 1 / 15 /