________________ खण्ड 2, प्रकरण : 3 भौगोलिक परिचय 385 और सहेट दक्षिण में / ' यह स्थान उत्तर-पूर्वीय रेलवे के बलरामपुर स्टेशन से पक्की सड़क के रास्ते दस मील दूर है / बहराइच से इसकी दूरी 26 मील है। विद्वान् वी० स्मिथ ने श्रावस्ती को नेपाल देश के खजूरा प्रान्त में माना है। यह स्थान बालपुर के उत्तर दिशा में और नेपालगंज के पास उत्तर-पूर्वीय दिशा में है / __यूप्रान् चुआङ ने श्रावस्ती को जनपद मान कर उसका विस्तार छः हजार ली माना है। उसकी राजधानी के लिए उसने 'प्रासाद नगर' का प्रयोग किया है और उसका विस्तार बीस ली माना है / १-दी एन्शियण्ट ज्योग्राफी ऑफ इण्डिया, पृ० 469-474 / २-जरनल ऑफ रायल एशियाटिक सोसाइटी, भाग 1, जन् 1900 / - ३-यूमान् चुड्स ट्रेवेल्स इन इण्डिया, भाग 1, पृ० 377 / 46