________________ रसायन औषधियाँ अवश्य विशेष लाभ पहुँचाती है। किन्तु हमारे दैनिक भोजन में वनस्पतियों को हो विशेष स्थान मिला है। हम नित्य जितना अन्न खाते हैं, उससे कहीं अधिक वनस्पतियों का भोजन करते हैं / अन्न में भी वे ही वनस्पतियों के तत्व विशेष रूप से पाए जाते हैं तथा छोटे-छोटे और कभी-कभी बड़े-बड़े रोग भी इन वनस्पतियों की सहायता से सहज ही दूर किए जाते हैं। चरकजैसे महत्वपूर्ण एवं अत्युपयोगी ग्रंथ का निर्माण, तो केवल इन्हीं वनस्पतियों के आधार पर हुआ है / अस्तु / अब मैं यहाँ पर कुछ प्रचलित; किन्तु नित्य उपयोगी वनस्पतियों, वृक्षों और लवाओं का विवरण दूंगा / यह विवरण उन्हीं वनस्पतियों का होगा, जो सरलतापूर्वक सभी जगह, सभी लोगों को प्राप्त हो सकती हैं। Has