________________ वनस्पति-विज्ञान 158 Screwtree, और लै० हेलिकट्रिस इसोरा-Helicteris Isora. विशेष विवरण-इसका वृक्ष बड़ा होता है। इसके पत्ते फालसे के पत्ते के समान होते हैं। फूल लाल रंग का होता है / इसकी फली गोल और लाल होती है। इसके वृक्ष पार्वत्य-प्रदेशों में विशेष पाए जाते हैं / इसको खरशिंगी भी कहते हैं / किन्तु जिसे लोग खरशिंगी कहते हैं, वह लता के समान होता है, उसका वृक्ष बड़ा नहीं होता / इसका पत्ता तोड़ने पर दूध निकलता है / इसका फल तथा मेढाशिंगी का फल मेढ़ा की सींग के समान होता है। फल पर कॉटे होते हैं। नेत्र रोग में इसका प्रयोग किया जाता है / इसकी छाल बड़ी उपयोगी है / इसके खाने से उल्टी होकर कफ निकल जाता है। मेढाशिंगी की एक दूसरी जाति है / इस जाति का पेड़ कोंकण प्रान्त में बहुतायत से होता है / यह अधिक गुणद एवं उपयोगी है / इसके पत्ते नीम की पत्ती के समान होते हैं / किन्तु उससे कुछ लम्बे होते हैं। इसका फल चपटा, एक अंगुल मोटा और एक फिट तक लम्बा होता है / इसका पंचांग और फल कड़वा होता है / इसकी लकड़ी प्रायः लोग जला डालते हैं / इसकी लकड़ी का मृदंग बहुत सुन्दर और अच्छा बनता है / गुण-अजश्टंगी रसे तिक्ता रुक्षा पाके कटुः स्मृता। चक्षुष्या शीतला स्वाद्वी बल्या भेदकरी मता //