________________ विक्रम चरित्र बेल बुटे चित्रित हैं। इस में चित्रकारने बड़ी खूबी से अपनी . . कुशलता दिखायी है। जिससे लोगों को वास्तविकता का भ्रम हो जाता है / दीवालों पर अपने पूर्वज अवन्तीपतियों के चित्र पूर्ण ओजस्विता एवं पराक्रम का स्मरण करा रहे है। इन चित्रो में चतुरकलाकारो ने अपनी सब कुशलता यहाँ ही खर्च कर दी हो, ऐसा प्रतीत होता है। COM माम AmmmmmmmmmMANOww WwitteninsuAMILLLL Management Chautarireatmlaiminal 77TAMM017 EMAIL mes चित्र देखनेवालों को ऐसा लगता है कि ये सजीव ही हैं / ये चित्र अभी थोड़ी देर में ही बोल उठेंगे, वैसा साक्षात्कार होता था / दरबार के ऊपरी भाग में संग-मर मर (आरस पत्थर) से मनोरंजक झरोखे बनाये गये हैं और उन पर बड़ी ही सुन्दर और बारीक Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org