SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 78
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सव्वे जीवा वि इच्छन्ति जीविडं न मरिज्जिउं । तम्हा. पाणवहं घोरं निग्गंथा वज्जयंति णं ।। दशवै० ६ / १० ।। - सभी जीव जीना चाहते हैं, मरना नहीं। इसलिए प्राण-वध को भयानक जानकर निर्ग्रन्थ उसका वर्जन (त्याग) करते हैं। जाए सद्धाए निक्खतो परियायद्वाणमुत्तमं । -- ! तमेव अणुपालेज्जा गुणे आयरियसम्मए । दशवै० ८ / ६० ।। हे मुने ! जिस श्रद्धा से उत्तम प्रव्रज्या - स्थान के लिए घर से निकला, उस श्रद्धा को (जीवन पर्यन्त) पूर्ववत् बनाए रखे और आचार्यसम्मत गुणों का अनुपालन करे । जे लक्खणं च सुविणं च अंगविज्जं च जे पउंजंति । न हु ते समणा वुच्चंति, एव आयरिएहिं अक्खायं ॥ उत्तराध्ययन ८/१३ जो साधु लक्षणशास्त्र, स्वप्नशास्त्र और अंगविद्या का प्रयोग करते हैं, उन्हें श्रमण नहीं कहा जाता, ऐसा आचार्यों ने कहा है । चत्तारि परमंगाणि, दुल्लहाणीह जंतुणो । माणुसतं सुई सद्धा, संजमम्मि य वीरियं । । उत्तराध्ययन ३ / १ ॥ इस जगत में प्राणी को (मोक्षप्राप्ति के) चार परम अंगों ( उत्कृष्ट वस्तुओं) की प्राप्ति दुर्लभ है। वे चार ये हैं १. मनुष्यत्व अर्थात् मनुष्य जन्म की प्राप्ति, २. श्रुत-शास्त्र- श्रवण, ३. श्रद्धा और ४. संयममार्ग में पुरुषार्थ । जं अन्नाणी कम्मं, खेवइ बहुआहिं वासकोडिहिं । तं नाणी तिहिं गुत्तो, खवेद उसासमित्तेण ॥ अज्ञानी जिन कर्मों को बहुत करोड़ों वर्षों से खपाता है, उन इन तीन गुप्तियों से एक कर्मों को ज्ञानी जीव मन-वचन-काय - उच्छ्वास मात्र समय में खपाता (क्षय कर लेता है। ६५ Jain Education International - For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004257
Book TitlePrakrit Bhasha Vimarsh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPhoolchand Jain Premi
PublisherB L Institute of Indology
Publication Year2013
Total Pages160
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy