SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 128
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पञ्चम अध्याय 105 न जघन्यगुणानाम्।।34।। सूत्रार्थ - जघन्य गुणवाले पुद्गलों का बन्ध नहीं होता।।34।। गुणसाम्ये सदृशानाम्।।35।। सूत्रार्थ - गुणों की समानता होने पर तुल्य जाति वालों का बन्ध नहीं होता।।35।। व्यधिकादिगुणानां तु।।36।। सूत्रार्थ - दो अधिक आदि शक्त्यंश वालों का तो बन्ध होता है।।36।। परमाणुओं का बंध किनका नहीं होता है? कब होता है? किनका होता है? * जघन्य गुण * स्निग्धता व रूक्षता * 1. स्निग्ध का स्निग्ध से (अविभाग प्रतिच्छेद) के कारण 2. रूक्ष का रूक्ष से वाले पुद्गलों का * दो अधिक गुण 3. स्निग्ध का रूक्ष से * साम्य (समान) . होने पर ही गुणवालों का बन्धेऽधिको पारिणामिको च||37॥ सूत्रार्थ - बन्ध होते समय दो अधिक गुणवाला परिणमन कराने वाला होता है।।3।। बंध होने पर → कम गुण वाले परमाणु अधिक गुण रूप परिणत हो जाते हैं। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004253
Book TitleTattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPuja Prakash Chhabda
PublisherJain Sanskruti Samrakshak Sangh Solapur
Publication Year2010
Total Pages258
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy