________________
૨૪૬ ]
उत्तराध्ययन सूत्र : एक परिशीलन
देता है, फिर सब प्रकार के पदार्थों का ज्ञाता होकर मुक्ति को प्राप्त कर लेता है | अतः ग्रन्थ में इसे सब प्रकार के पदार्थों ( भावों ) को प्रकाशित करनेवाला तथा सब प्रकार के दुःखों से छुटकारा दिलानेवाला कहा है । "
५. ध्यान तप :
चित्त को एकाग्र करना ध्यान है । आलम्बन - विषय की दृष्टि से इसके चार भेद किए गए हैं। इसमें आदि के दो ध्यानों में. अशुभालम्बन होता है तथा अन्त के दो ध्यानों में शुभालम्बन होता है | अतः आदि के दो ध्यान अप्रशस्त एवं अनुपादेय हैं तथा अन्त के दो ध्यान प्रशस्त तथा उपादेय हैं । शुभालम्बनवाले प्रशस्त ध्यान ही यहाँ पर ध्यान तप के रूप में गृहीत हैं । 3 ध्यान के ये चार प्रकार निम्नोक्त हैं :
क. आर्तध्यान - इष्ट-वियोग, अनिष्ट संयोग आदि सांसारिक दु:खों ( आर्त ) से उत्पन्न विकलतारूप सतत चिन्तन आर्तध्यान है ।
ख. रौद्रध्यान - हिंसादि में प्रवृत्ति करानेवाले क्रूर ( रौद्र ) विचारों का सतत चिन्तन करना रौद्रध्यान है ।
ग. धर्मध्यान- किसी एक धार्मिक विषय पर चित्त को एकाग्र करना धर्मध्यान है । तत्त्वार्थ सूत्र में विषय की दृष्टि से इसके चार
१. सज्झाएणं नाणावर णिज्जं कम्म खंवेइ || - उ० २६.१८.. सज्झाए वा निउत्तेण सव्वदुक्खविमोक्खणे ।
- उ० २६.१०.
तथा देखिए - उ० २६.२१; २६.२४. २. जीवस्स एगग्ग - जोगाभिणिवेसो झाणं ।
- उद्धृत, श्रमणसूत्र, पृ० १३६. ३. अट्टरुद्दाणि वज्जित्ता झाएज्जा सुसमाहिए । धम्मसुक्काई झाणाई झाणं तं तु बुहा वए ||
- उ० ३०.३५..
तथा देखिए - उ० ३१.६; २६.१२; ३४.३१.
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org