________________
इर्या Care in walking ;
आदान-निक्षेपण समिति Care in lifting and laying down things; आलोकितपान भोजन Thoroughly seeing to one's food and drink. वचनगुप्ति, मनोगुप्ति, ईर्यासमिति, आदाननिक्षेपणसमिति और आलोकितपान - भोजन ये अहिंसाव्रत की पाँच भावनाएँ हैं ।
वचनगुप्ति - वचन को वश में करना । मनोगुप्ति- मन को वश में करना ।
ईर्यासमिति - चार हाथ जमीन देखकर चलना । आदाननिक्षेपणसमिति - भली प्रकार स्थान को देखकर पुस्तक आदि रखना । आलोकितपानभोजनसमिति - सूर्य के प्रकाश में अवलोकन करके अन्नपानी
ग्रहण करना ।
सत्यव्रत की भावनाएँ
क्रोधलोभभीरूत्वहास्यप्रत्याख्यानान्यनुवीची भाषणं च पञ्च । (5)
And five (contmplation or observance for the vow against falsehood :) क्रोध प्रत्याख्यान Giving up anger;
लोभ Giving up greed ;
भीरूत्व Giving up cowardice or fear;
हास्य प्रत्याख्यान Giving up of frivolity;
अनुविची भाषण Speaking in accordance with scriptural injunctions.
क्रोध प्रत्याख्यान, लोभप्रत्याख्यान, भीरूत्वप्रत्याख्यान, हास्यप्रत्याख्यान और अनुवीची भाषण से सत्यव्रत की पाँच भावनाएँ है ।
क्रोध का त्याग, लोभ का त्याग, भीरूत्व का त्याग, हास्य का त्याग और अनुवीचिभाषण से पाँच सत्यव्रत की भावनाएँ जाननी चाहिए। अनुवीचि भाषण, अनुलोभ भाषण एकार्थवाची अर्थात् विचार पूर्वक बोलना अनुवीचिभाषण है। यहाँ पुण्यास्रव का प्रकरण होने से अप्रशस्त क्रिया करने वाले पापी के भाषण को अनुवीचिभाषण नहीं कह सकते। क्योंकि विचारपूर्वक भाषण को अनुवीचिभाषण कहते हैं ।
408
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org