________________
The first lake has a depth of 10 Yojanas.
दस योजन गहरा है ।
प्रथम सरोवर की गहराई दशयोजनावगाह: । ( 16 )
In the centre of this first lake there is a latus like island one yojana broad.
उसके मध्य में क्या है ? तन्मध्ये योजनं पुष्करम् । ( 17 )
इसके बीच में एक योजन का कमल है।
प्रथम सरोवर के मध्य में कमल का पत्ता एक कोस लम्बा है। और उसकी कर्णिका का विस्तार दो कोस का है। इसलिए कमल एक योजन लम्बा और एक योजन विस्तार वाला है। इस कमल की नाल जल तल से दो कोस ऊपर उठीं है और इसके पत्तों की उतनी ही मोटाई है।
महापद्मादि सरोवरों तथा उनमें रहने वाले कमलों की प्रभा तद्विगुणद्विगुणा हृदाः पुष्कराणि च । (18)
Each of the three lakes up to fafi is twice in length breadth and depth of the lake, and each of the 3 islands also of twice the breadth of the island in the lake immediately preceding it.
आगे के तालाब और कमल दूने: दूने हैं।
पद्म को आदि लेकर आगे तालाब की जो लम्बाई, विस्तार और गहराई है उससे महापद्म तालाब की लम्बाई, विस्तार और गहराई दूनी है। इससे तिछि तालाब की लम्बाई, विस्तार और गहराई दूनी है |
शंका- कमल क्या है ?
208
समाधान- वे भी लम्बाई आदि की अपेक्षा दूने दूने है ऐसा यहां सम्बन्ध करना
चाहिए ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org