________________
प्र. 143 परिभाषित कीजिए ?
उ. 1. सिक्खितं (शिक्षित ) - आदि से अंत तक पूर्ण रुप से सूत्र
को
पढ़ना ।
2. ठितं (ठित ) - स्मृति कोश में सूत्र अच्छे से जमा हो । 3. जितं (जित ) -- पाठ को इतना स्थिर कर लेना कि पुनरावर्तन के समय तुरन्त स्मृति में आ जाये ।
4. मितं ( मित्त) सीखे हुए ग्रन्थ का श्लोक, पद, वर्ण, मात्रा आदि का निर्धारण करना ।
5. परिजितं (परिजित ) - ग्रंथ पाठ इतना कंठस्थ हो जाता कि क्रम या व्युत्क्रम. दोनों प्रकार से दोहराना ।
6. णामसमं (नामसम ) - स्वनाम की तरह ग्रन्थ के प्रत्येक भाग को स्मरण करना ।
7. घोससमं (घोषसम ) - गुरू म. से सूत्र ग्रहण करते समय उदात्त, अनुदात स्वरों का आरोह, अवरोह पूर्वक उच्चारण करना ।
8. अहीणक्खरं ( अहीनाक्षर ) तथा अणच्चक्खणं (अन्त्याक्षर ) हीन व अधिक अक्षर दोषों से रहित सूत्रों का उच्चारण करना । 9. अव्वाइद्धक्खरं ( अव्याविद्धाक्षर ) - सूत्राक्षर क्रमिक न बोलकर आगे-पीछे करके पाठ करना ।
10. अक्खलियं ( अस्खलित ) बिना अटके सूत्रों का उच्चारण
करना ।
11. अमीलयं ( अमीलत )
साथ उच्चारित न करके
"
चैत्यवंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी
Jain Education International
-
-
-
अनेक सूत्रों को मिलाकर जल्दी में एक
प्रत्येक पदानुसार छुटा-छुटा बोलना ।
For Personal & Private Use Only
37
www.jainelibrary.org