SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 406
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्र.1415 बारह पर्षदा में कौन-कौन सी पर्षदा परमात्मा की देशना का श्रवण खड़े-खड़े करती है ? आवश्यक वृत्ति के अनुसार चारों प्रकार की देवियाँ (भवनपति, व्यंतर, ज्योतिष्क एवं वैमानिक देवियाँ) और साध्वीजी भगवंत, ये पांच पर्षदा परमात्मा की देशना का श्रवण खड़े-खड़े करती है । परंतु इसकी चूर्णि के अनुसार - साधुजी भगवंत उत्कटिकासन में तथा वैमानिक देवियाँ और साध्वीजी भगवंत, ये दो पर्षदा खड़े-खड़े परमात्मा की देशना का अमीपान करती है । 1416 जिस प्रकार नंदनवन कभी देवता रहित नही होता है वैसे ही तीर्थंकर परमात्मा किसके बिना नही होते है ? I. गणधर भगवंत बिना नही होते है । 1417 परमात्मा के समवसरण में बारह पर्षदा कैसे बैठती है ? पूर्व द्वार से प्रवेश करके परमात्मा की तीन प्रदक्षिणा देकर, नमन करते हुए तीन पर्षदा (साधु, वैमानिक देवी और साध्वी) अनुक्रम से अग्निकोण में बैठती है । . सर्व प्रथम ज्येष्ठ गणधर भगवंत परमात्मा के पास बैठते है, तत्पश्चात् शेष गणधर भगवंत उनके पीछे अनुक्रम से बैठते है । केवलज्ञानी मुनि भगवंत परमात्मा की तीन प्रदक्षिणा देकर, तीर्थंकर परमात्मा द्वारा नमस्कृत तीर्थं को नमस्कार करके अनुक्रम से विराजित गणधर भगवंत के पीछे क्रमिक विराजते है । वंदन भाष्य प्रश्नोत्तरी Jain Education International For Personal & Private Use Only 391 www.jainelibrary.org
SR No.004240
Book TitleChaityavandan Bhashya Prashnottari
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVignanjanashreeji
PublisherJinkantisagarsuri Smarak Trust
Publication Year2013
Total Pages462
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy