SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 241
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्र. 867 उपयोग हेतु सम्पदा से क्या तात्पर्य है ? उ. 1 ‘लोगुत्तमाणं........ लोगपज्जोअगराणं' नामक पांच पदों वाली स्तोतव्य संपदा की सामान्य उपयोग रुप यह चौथी संपदा है । तीर्थंकर परमात्मा में लोकोत्तमता, लोक हितकारिता, लोक प्रदीपकता एवं लोक प्रद्योतकता नामक जो गुण है, वे पर हितार्थ है, इसलिए तीर्थंकर परमात्मा लोकोपयोगी होने के कारण स्तोतव्य है । ये अरिहंत परमात्मा के सामान्य उपयोग है। प्र. 868 कितने व कौन से पदों वाली पांचवीं संपदा है, नाम लिखें ? उ. 'अभयदयाणं, चक्खुदयाणं, मग्गदयाणं, सरणदयाणं और बोहि-दयाणं नामक पांच पदों वाली 'तद् हेतु' नामक पांचवीं सम्पदा है । प्र. 869 पांचवीं सम्पदा को सामान्योपयोग सम्पदा की 'तहेतु' संपदा क्यों कहते है ? लोगुत्तमाणं, लोगनाहाणं, लोगहिआणं, लोगपईवाणं और लोगपज्जो अगराणं'। नामक पांच पदों का समावेश किया गया हैं । उ. अभयदान, चक्षुदान, मार्गदान, शरणदान एवं बोधिदान परमात्मा की लोकोपयोगिता (लोक हित ) में हेतु भूत ( कारण / निमित्त ) होने से इस सम्पदा को सामान्योपयोग सम्पदा की 'तद् हेतु' संपदा कहते है । प्र.870 छट्ठी संपदा और संपदा के कुल पदों के नाम लिखिए ? 'सविशेषोपयोग' नामक छट्ठी संपदा के धम्मदयाणं, धम्म देसयाणं, धम्मनायगाणं, धम्मसारहीणं और धम्मवर - चाउरंत - चक्कवट्टीणं नामक कुल पांच पद है । उ. प्र. 871 छट्ठी संपदा स्तोतव्य संपदा की 'सविशेषोपयोग' संपदा क्यों कहलाती है ? ++ 226 Jain Education International For Personal & Private Use Only शक्रस्तव की संपदा www.jainelibrary.org
SR No.004240
Book TitleChaityavandan Bhashya Prashnottari
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVignanjanashreeji
PublisherJinkantisagarsuri Smarak Trust
Publication Year2013
Total Pages462
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy