SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कर्मयुक्त आत्मा : जब तक आत्मा ज्ञानावरणीय आदि कर्मों से बंधा हुआ है, तब तक वह संसारी कहलाता है । ज्योंहि ये कर्म समाप्त होते हैं या जीव से कर्मों का संबन्ध विच्छिन्न होता है, उसका शुद्ध और उज्ज्वल स्वरूप प्रकट हो जाता है । २१६ इसे परमात्मा या सिद्धात्मा भी कहते हैं। शुद्ध आत्मा का स्वरूप चैतन्य है - जैसा पूर्व में पारमार्थिक जीवस्वरूप विवरण में कह आये हैं। जीव में ज्ञान - दर्शन गुण की धारा निरन्तर बहती रहती है । संसारी अवस्था में जैसा - जैसा बाह्य और अन्तरंग निमित्त मिलता है, उसके अनुसार वह धारा न्यूनाधिक और मलिन, मलिनतर या मलिनतम होती है; मात्र केवली अवस्था में परिपूर्ण विशुद्ध हो पाती है क्योंकि केवली में बाह्य व अंतरंग कारण अपेक्षित नहीं रहते । २१७ कुन्दकुन्दाचार्य ने आत्मा का स्वरूप पंचास्तिकाय में बताते हुए कहा है कि आत्मा चैतन्य, उपयोग स्वरूप, प्रभु, कर्त्ता, भोक्ता, देहप्रमाण, अमूर्त, व कर्मसंयुक्त है । २१८ षड्दर्शनसमुच्चय में आचार्य हरिभद्रसूरि ने जीव का स्वरूप बताते हुए कहा. है कि-जीव चैतन्यस्वरूप, ज्ञान-दर्शन आदि गुणों से भिन्न-भिन्न, मनुष्यादि विभिन्न पर्यायों को धारण करने वाला, शुभ अशुभ कर्म का कर्त्ता और फल का भोक्ता है । २१५ जीव अनादिनिधन है और चेतना उसका सहज स्वभाव है । २२० भगवतीसूत्र में 'जीव' और प्राणी को भिन्न-भिन्न बताया गया है । गौतमस्वामी ने जब जीव और चैतन्य की भिन्नता विषयक जिज्ञासा प्रगट की, महावीर स्वामी ने जीव और चैतन्य को एकार्थक बताया । २२१ परन्तु जब प्राणी २१६. पं.का. २० २१७. स.मि. २.८.२७३ २९८. पं.का. २७ २१९. षड्दर्शन समुच्चय ४८-४९ २२०. अभिधान राजेन्द्र कोष भा. ४ पृ. १५१९ २२१. भगवती ६.१०.२ Jain Education International १०४ For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004236
Book TitleDravya Vigyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVidyutprabhashreejiji
PublisherBhaiji Prakashan
Publication Year
Total Pages302
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy