SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 443
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३८७ सम्पादित करने के लिए मुनि आहार करे। ४. संयम साधना के लिए : संयम यात्रा के निर्वाह के लिए मुनि को आहार करना चाहिये, क्योंकि सामान्यतः आहार के अभाव में दीर्घकाल तक संयम साधना सम्भव नहीं होती है। ५. अहिंसा पालन के लिए : अहिंसा के परिपालन के लिए भी मुनि को आहार करने की अनुज्ञा दी गई है । यदि मुनि आहार नहीं करेगा तो शरीरबल क्षीण होगा । और अशक्त साधक समितियों का सम्यक् प्रकार से परिपालन नहीं कर सकेगा । अतः अहिंसा की साधना के लिए मुनि को आहार ग्रहण करना चाहिये। ६. धर्म चिंतन के लिए : ___ उत्तराध्ययनसूत्र के टीकाकार शान्त्याचार्य ने धर्म के दो अर्थ किये हैं - धर्मध्यान और श्रुतधर्म । १. धर्मध्यान : प्रशस्त ध्यान है, यह शुक्ल ध्यान का प्रारंभिक सोपान है। २. श्रुतधर्म का अर्थ है – ज्ञान की आराधना। - धर्म-चिंतन में शारीरिक बल एवं मानसिक बल,दोनों की आवश्यकता होती है। अतः शरीर बल एवं मनोबल की क्षमता को बनाए रखने के लिए मुनि को आहार ग्रहण करना चाहिये । आहार त्याग के कारण : मुनि को किन परिस्थितियों में आहार-ग्रहण नहीं करना चाहिये, इसका उल्लेख करते हुए उत्तराध्ययनसूत्र में कहा गया है - १. आंतक : आकस्मिक प्राकृतिक अथवा अन्यकृत भयावह स्थितियां उत्पन्न होने पर मुनि आहार ग्रहण न करे जैसे भूकम्प, बाढ़ आदि की स्थिति । ११४ उत्तराध्ययनसूत्र २६/३४ । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004235
Book TitleUttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVinitpragnashreeji
PublisherChandraprabhu Maharaj Juna Jain Mandir Trust
Publication Year2002
Total Pages682
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_uttaradhyayan
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy