________________
13 सूतक- एम. सी. में सावधानी
घर में एम.सी. (माहवारी) का पालन होना अति जरूरी है ।
प्रश्न- छुआछुत होती हो तो पूजा कितने दिन तक नहीं कर सकते ?
उत्तर- जो ऊपर के कारण से पूजा एवं दर्शन बंद हो जाय तो बड़े परिवारवालों के घर में पूजा दर्शन हमेंशा के लिए बंद हो जाय, इसलिए पानी के छींटे लेकर स्नान करके पूजा कर सकते हैं। पूजा के वस्त्र शुद्ध कपड़े में बाँधकर ऊपर लटका देने चाहिए जिससे बच्चे इन वस्त्रों को छूए नहीं ।
प्रश्न - घर में जन्म-मरण के सूतक होने पर कितने दिन तक पूजा बंद रखनी चाहिए? उत्तर - भारत में दो मुख्य संस्कृति थी, श्रमण संस्कृति और ब्राह्मण संस्कृति। जैन धर्म श्रमण संस्कृति को मानता है । सूतक की मान्यता ब्राह्मण संस्कृति में हैं। जो जन्म-मरण के
गुड नाईट - 43
Jain Eucation Int