________________
उस मार्ग में मुझे स्थिर किया? मेरा धर्ममित्र कौन है? भुलक्कड़ गोपीचंद की तरह मैं मेरे उपकारी उत्तम देव गुरू को भूला तो नहीं हूँ न ? आदि ।
3 बिस्तर से नीचे उतरने की विधि
अच्छा स्वप्न आया हो तो परमात्मा एवं महापुरूषों के गुणों का स्मरण करते हुए धर्मजागरण करना, अर्थात् जागते रहना । खराब स्वप्न आया हो और पुनः सो जायें तो खराब फल नष्ट हो जाता है। ऐसा स्वप्न शास्त्र में कहा गया है ।
जैन शास्त्रों में खराब स्वप्न के फल को दूर करने के लिये कायोत्सर्ग का विधान किया गया है। जो सुबह का प्रतिक्रमण प्रतिदिन करते हैं, प्रतिक्रमण की विधि में यह कायोत्सर्ग जुड़ा हुआ ही है। जो संजोगवशात प्रतिक्रमण करने में असमर्थ है, उन्हें भी यह कायोत्सर्ग-काउसग्ग अवश्य करना चाहिये ।
गुड नाईट - 13
Jain Education Internation for Personal & Private Use Onlywww.jainelibrary.org