________________
पू. दीक्षा दानेश्वरी आ. भगवंत श्री गुणरत्न सू. म.सा. प्रवचन प्रभावक पंन्यास श्री रश्मिरत्न वि. की निश्रा-मार्गदर्शन में अनेक गतिविधियाँ - सामूहिक मार्गदर्शन में जगजयवंत श्री जीरावला तीर्थोद्धार - अति प्राचीन श्री वरमाण तीर्थोद्धार शुरु - प्राचीन मूंगथला तीर्थोद्धार हो चुका है... - आबूनिकट संघवी भेरुतारक धाम, श्री पावापुरी जीव मैत्री धाम,
श्रीत्रिभुवनतारक तीर्थ (पाली) में लाखों लोग लाभ ले रहे हैं । - पूज्यश्री के मार्गदर्शन में सुमेरपुर नेशनल हाईवे वर्धमान बोर्डिंग
हाऊस के परिसर में अक्षर धाम की तर्ज पर भगवान महावीर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये अभिनवमहावीर धाम
बन रहा है । जिसमें २५ फूट के भगवान भी होंगे। - प्रतिवर्ष ग्रीष्मावकाश में आबू जैसे प्रसिद्ध स्थानों में युवाओं के
संस्करण हेतु शिविर लगते हैं.... युवा पुत्रों को भेजिये । - पूज्यश्री की निश्रामें श्री नाकोड़ा तीर्थ पेढी संचालित दो विशिष्ट योजनाएँ (१) घर बैठे निःशुल्क विश्व प्रकाश पत्राचार पाठ्यक्रम बी.जे डिग्री कोर्स.... प्रथम वर्ष जैन परिचय, द्वितीय वर्ष जैन विशारद, तृतीय वर्ष जैन स्नातक बी. जे. डिग्री व ईनाम । एक लाख विद्यार्थी आजतक ज्ञान ले चुके है । (२) प्रतिवर्ष तीन शिविर लगाकर पर्युषण आराधक तैयार किये जाते हैं जो देश-विदेश में पर्युषण की बढ़िया आराधना करवा सकें..... पाँच प्रतिक्रमण किये हुए जिन युवकों को ट्रेनिंग में जुडनो हो अथवा जिन संघों को नि:स्वार्थ सेवाभावी हिंदीभाषी पर्युषणाराधक चाहिये वे भी संपर्क करें..... विश्व प्रकाश पर्युषण विभाग, श्री नाकोड़ा तीर्थ पेढी, पो. मेवानगर, जि. बाड़मेर (राज.) बालोतरा ०२९८८-२४०००५ - २४००९८ (फे.) २४०७६२ फोन : ९४१३१३८८३५
बचाओ... बचाओ...!!
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org