________________
प्रकाशकीय
॥ ॐ नमः ।।
मंत्रीश्री का निवेदन प्रिय पाठकगण!
परम कृपालुदेव श्रीमद् राजचन्द्रजी की पावन भक्ति-वाणी के साथ साथ जिनकी वाणी प्रकाशित कर यहां आपके करकमलों में समर्पित कर रहे हैं वे इस युग के एक अद्वितीय सत्पुरुष थे। आप का प्रातः स्मरणीय नाम था योगीन्द्र युगप्रधान "श्री सहजानंदघनजी महाराज" | आप ही श्रीमद् राजचंद्र आश्रम, हम्पी के संस्थापक थे जहाँ से यह पुस्तक प्रकाशित हो रही है ! उक्त आश्रम के मंत्री के नाते इस महापुरुष का एवं उनकी अंतिम साधनाभूमि इस आश्रम का स्वल्प परिचय देना आवश्यक समझता हूँ।
___ आज सारे संसार में अशांति का वातावरण छाया हुआ है। इसे मिटाने को जो खोज हो रही है, वह भो सही दिशा में नहीं है । एक ओर तो जड विज्ञान जड महिमा की लालसा दिखलाकर चैतन्य विज्ञान को मानों फटकारने या चुनौती देने जा रहा है, जबकि दूसरी ओर चैतन्य विज्ञान की आड में संसार भर के बहुत से धर्मगुरु धर्मसंप्रदायों के विभिन्न क्रियाकांडों में पड़कर बाहरी कलेवरों में उलझकर, धर्म चैतन्य के अंतर भेद को भुलाकर अपने कर्तव्य पथ से च्युत हो रहे हैं।
जो चैतन्य विज्ञान या धर्म शांति दिला सकता है, उसी के नाम से हो रहे इन क्रियाकांडों को देखने पर अंतरात्मा से यह स्पष्ट प्रतीति
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org